Disclaimer

इस वेबसाइट (http://hindivibes.com/) की सभी जानकारी केवल अच्छे विश्वास, शिक्षा और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की जाती है। HindiVibes.com इस जानकारी की पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देती है। अगर आप किसी भी सूचना को गलत पाते हैं तो हमें कॉन्टेक्ट करे।

इस वेबसाइट पर लिखी गई जानकारी को पढ़कर आप किसी भी तरह का कोई एक्शन लेते हैं तो उसकी जिम्मेदारी आपकी खुद की होगी। उसमें hindivibes.com का कोई भी योगदान नहीं होगा। अगर हमारी वेबसाइट के उपयोग करने पर आपको किसी भी तरह का नुकसान या घाटा होता है तो इसमें हमारी इस वेबसाइट का कोई कसूर नहीं होगा। किसी भी तरह से आप हमारे खिलाफ कानूनी या गैर-कानूनी नियम लागू नहीं कर सकते हैं।

हमारी वेबसाइट को विजिट करने के बाद इसमें निहित लिंक पर क्लिक करने पर आप अन्यत्र वेबसाइट पर पहुँच सकते हैं। उन वेबसाइटों पर दिखाये जा रहे कॉन्टेंट पर हमारा नियंत्रण नहीं है। हालांकि हम उपयोगी और नैतिक वेबसाइटों के गुणवत्ता लिंक ही अपनी वेबसाइट में प्रदान करने का प्रयास करते हैं, लेकिन इन साइटों की सामग्री और व्यवहार पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।

अन्य वेबसाइटों के ये लिंक उन साइटों पर मिलने वाली सभी सामग्री के लिए सिफारिश नहीं करते हैं। अगर हम किसी भी प्रॉडक्ट की सिफारिश करते हैं तो हम आपको उस आर्टिक्ल के शुरुआत में ही बता देते हैं। उन साइटों के मालिक और सामग्री बिना किसी सूचना के बदल सकते हैं और हो सकता है कि हमारे द्वारा दिया गया लिंक ‘खराब’ हो गया हो। अगर उस स्थिति में हम ऐसे लिंक को हटा ना पाए तो आप किसी दूसरी वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं, इसमें हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

कृपया यह भी ध्यान रखें कि जब आप हमारी वेबसाइट को छोड़कर, हमारे द्वारा दिये गये लिंक के माध्यम से किसी अन्य वेबसाइट पर जाते हैं, तो उन साइटों में अलग-अलग ‘प्राइवेसी पॉलिसी’ और ‘टर्म्स ऑफ सर्विस’ हो सकती हैं जो हमारे नियंत्रण से परे हैं। कृपया उन वेबसाइटों के किसी भी व्यवसाय में संलग्न होने या किसी भी जानकारी को अपलोड करने से पहले उन साइटों की प्राइवेसी पॉलिसी और साथ ही उनकी टर्म्स ऑफ सर्विस को अवश्य देखें।

सहबद्ध लिंक (Affiliate Links)

यह वेबसाइट सहबद्ध लिंक (Affiliate links) शामिल कर सकती है। ये सहबद्ध लिंक आर्टिकल के बीच, साइडबार, फुटर इत्यादि जगहों पर पाये जा सकते हैं। जब भी कोई यूजर ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक करता है तो वह थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भेजा जा सकता है। हमारे द्वारा दिये गए लिंक के माध्यम से अगर कोई यूजर इन थर्ड पार्टी वेबसाइट पर उनके किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो इस खरीददारी पर हम कुछ कमीशन प्राप्त कर सकते हैं।

हालाँकि यूजर को किसी भी तरह का एक्सट्रा चार्ज या पैसा नही देना होता है। ये लिंक सामान्यतः “http://hindivibes.com/recommends/…” की तरह दिखते हैं।

अगर किसी आर्टिक्ल के अन्दर ऐसे सहबद्ध लिंक (Affiliate Link) शामिल होते हैं तो यूजर को आर्टिक्ल के अन्दर “डिस्कलेमर” देकर के बता दिया जायेगा कि इस आर्टिक्ल के अन्दर सहबद्ध लिंक है। अगर आप ऐसे लिंक पर क्लिक करके कुछ खरीदते हैं तो हम कुछ कमीशन पर प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि आपको कोई एक्सट्रा पैसा नही लगेगा।

हम उन्हीं प्रोडक्ट या सेवाओं के सहबद्ध लिंक (Affiliate link) देते हैं जिन्हें हम अपने व यूजर के लिए अच्छा समझते हैं। हम किसी भी तरह के फ्रॉड, क्लिकबेट, गैर-कानूनी, खतरे वाले/नुकसानदेयी लिंक सम्मिलित नहीं करते हैं।

हमारे टर्म्स (Our terms)

हमारी वेबसाइट का उपयोग करने पर आप हमारे टर्म्स को स्वीकार करते हैं। यूजर टर्म्स को ध्यान से पढ़ें –

  1. आप हमारी वेबसाइट पर अपशब्दों से भरी टिप्पणी नहीं कर सकते।
  2. अगर कोई भी यूजर अपशब्दों से भरी टिप्पणी करता है/करती है, तो हमारे पास यह अधिकार है कि हम उस यूजर के खिलाफ कानूनी कारवाई कर सकते हैं।
  3. यूजर अपनी टिप्पणी को सम्मानजनक रखें।

आपकी सहमति

हमारी वेबसाइट का उपयोग करने पर आप हमारे डिस्क्लेमर, टर्म्स और प्राइवेसी पॉलिसी के नियमों को स्वीकार करते हो।

अपडेट

अगर भविष्य में जब कभी हम हमारे डिस्क्लेमर पेज में बदलाव करते हैं तो वे परिवर्तन आपको यहां पर देखने को मिलेंगे तो आप इन परिवर्तनों को जरूर पढ़िए। हमारे प्राइवेसी पॉलिसी के पेज को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

संपर्क करें

अगर आपको हमारे डिस्क्लेमर पेज के बारे में ज्यादा जानकारी चाहिए या इससे जुड़ा कोई प्रश्न है तो हमसे बात करने के लिए कॉन्टेक्ट-अस का फॉर्म भर सकते हैं।