Broken Heart Status in Hindi – आज हम इस पोस्ट में आपके लिए ब्रोकन हार्ट स्टेटस हिंदी भाषा में लेकर आए हैं। हमें उम्मीद है आपको ये ब्रोकन हार्ट स्टेटस जरूर पसंद आएंगे। काफी सारी मेहनत करने के बाद अच्छे से अच्छे ब्रोकन हार्ट स्टेटस हम बनाकर लायें हैं।
अगर आप इन्हें व्हाट्सएप या फिर किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर करना चाहते हैं तो आप शेयर भी कर सकते हैं।
ब्रोकन हार्ट स्टेट्स (Broken Heart Status in Hindi)
“जब किसी को अपना मानने लग जाओ तो वो तुम्हे अकेले होने का अहसास करा देता है”
“प्यार करता था मै तुम्हे, तुमने कभी समझा नहीं तेरे पीछे रोऊँ में वो बंदा नहीं”
“प्यार था मेरा कोई खिलौना नहीं जो तुमने तोड़ दिया,रोते रह जाओगे मुझसे मिलने के लिए जब मेने जीना छोड़ दिया”
“मेरी ख्वाहिश थी तुझे अपना बनाने की में भुला नहीं सकता वो लम्हा जब तूने कोशिश की थी मुझे डूबाने की”
“वो आंशु बहायेंगे तुम्हारे सामने तुम्हे झुकना नहीं है,तुम अपने लक्षय की तरफ बढ़ते रहो अब रुकना नहीं है”
“जो किस्मत में लिखा है वही होगा, आज नहीं तो कल खुदा मेरा होगा”
“अब आंसू नहीं पसीना बहाएंगे जब तक मंजिल न मिल जाये तब तक जमीन आसमान एक कर के दिखाएंगे”
“तेरे जाने के बाद अब मैं मैं नहीं रहा, अब दोबारा मत आना इस बार खामोसिया नहीं शोर होगा”
“कल में चुप था तुमने कमजोर समझ लिया आज तेरे शहर में मेरे नाम का शोर है तूने वही पुराना आशिक समझ लिया क्या”
“कितना दर्द है मेरे दिल में बता नहीं सकता, में अब भी तुझे प्यार करता हु ये में छुपा नहीं सकता”