The Best Attitude Status in Hindi: हम सभी का एटीट्यूड स्टेटस के प्रति बहुत रुझान रहता है। हम एटीट्यूड से जुड़े हुए स्टेटस अपने व्हाट्सएप, फेसबुक इत्यादि पर शेयर करते रहते हैं। एटीट्यूड हमारे दिमाग के दृष्टिकोण को बताता है।
आज हम आपके लिए इस पोस्ट में एटीट्यूड से जुड़े हुए बेहतरीन से बेहतरीन स्टेटस लेकर आए हैं ताकि आप उन्हें पढ़ें और पढ़ने के बाद अपने दोस्तों या अपनी सोशल मीडिया पर शेयर कर पाए। आपको जो भी स्टेटस सबसे अच्छा लगे वह आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ताकि हम उसी तरह के आपके लिए रोयल एटीट्यूड स्टेटस (Attitude status in Hindi) लाते रहें।
Table of Contents
एटीट्यूड स्टेटस हिंदी में (1 से 10 तक)

- यह अकड़ इत्रों से नहीं, मेरे मित्रों से आई है।
- क्या सोच रहे हो इतना जनाब? सीढ़ियां ऊपर जाने के लिए ही नहीं,
नीचे आने के लिए भी होती हैं। - ज्यादा खुश मत हो! क्या हुआ अगर चांदनी रात है तो,
सब्र रखो रात अंधेरी भी आएगी बेटा। - उतना ही बोल जितनी तेरी औकात है।
मेरे बारे में मत सोच तुझसे सैकड़ों गुना ज्यादा मेरा नाम है। - मैं यह कभी नहीं सोचता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं।
- मुझसे बात करके देखना,
मैं बातों में बहुत जल्दी आ जाता हूं। - चप्पल चाहे अपनी हो या दूसरों की,
वह अक्सर पीछे गंदगी ही उछालती है। - हम भाव तो किसी के बाप को भी नहीं देते,
तो तूँ फिर क्या चीज है। - गुलामी और गरीबी तो हमारे नाम से ही दूर भागती है।
- हम से दुश्मनी मत लो तुम,
समझ नहीं आएगा डॉक्टर को भी, इलाज करूँ या रेफर करूँ।
एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी (11 से 20 तक)

- पैसों की वजह से लोगों के साथ मेरे रिलेशन खराब हुए हैं,
अब मैं लोगों को अपने पैसों से बहुत दूर रखने लगा हूं।
- गर्मी की जलन, हमसे दो रंग,
अक्सर पसीना निकाल कर लेती है दम। - जैसी जिंदगी तूँँ जीना चाहता है वैसी तो मैंने लोगों की झंड कर रखी है।
- हम से पंगा मत लेना बेटा,
क्योंकि रिश्ते आने की उम्र में हमारे घर वारेन्ट आते हैं। - फौलादी बनने की कोशिश मत कर,
तेरे सीने जैसी तो मेरी दाहिनी भुजा है। - खुद को चिरंजीवी समझने की मूर्खता मत कर,
क्या पता यह चिरन् कोई मिटा दे तो। - किसी ने पूछा कौन हो तुम?
हम तो वह हैं जो रहते तो यहां हैं परंतु चर्चे दुश्मनों के यहां हैं। - सुना है तुझे पानी से खेलने का बहुत शौक है,
कभी आना हमारे इधर तुझे बल्ले से खिलाने का हमें बड़ा शौक है। - मतलबी दुनिया से दूर, अब मैं हूं अपनों के पास ,अपनों के यहां फितूर।
- जलने वाले जलते रहेंगे, सूरज कभी छिप थोड़ी सकता है
तूँ मुझसे दूर रहेगा तो बच सकता है वरना मेरी इस एटीट्यूड की गर्मी से भी जल सकता है।
यह भी पढ़ेंः बेस्ट व्हाट्सएप एटीट्यूड स्टेटस
एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी (21 से 30 तक)

- औकात को नापने की कोशिश मत कर तेरे से महंगा तो मैं फोन रखता हूं।
- हिसाब रखा करो! आजकल लोग पूछते हैं कि तुमने मेरे लिए क्या किया है।
- अपने दिन बदलो, लोग अपने आप पूछेंगे।
- हम से मुकाबला नहीं बेटा! जितनी तेरी औकात है उससे ज्यादा लंबे तो मेरे बाल हैं।
- एटिट्यूड मत दिखा! तेरे से ज्यादा एटीट्यूड तो मेरा कुत्ता अपनी पूँछ रखता है।
- तुम वह करने की सोचते हो जो हम पहले से ही कर चुके होते हैं,
वहम निकाल लो चालाक होने का, हम चलाकी मैं तो MBBS कर बैठे हैं। - ज्यादा अकड़ वालों को मैं, विशलिस्ट में नहीं ब्लैक लिस्ट में रखता हूं।
- अजीब होते हैं वो लोग, जो दूसरों को देखकर जलते हैं
हमारी चीजें कॉपी करके हमें ही कंपीट करने की सोचते हैं। - यहाँ कॉपी पेस्ट वाला कोई काम नहीं है, जो है वह ऑरीजनल है ,
सीन खराब है पर एटीट्यूड तो लाजवाब है। - तू तेज नहीं है तेरा समय तेज है,
तुझे ना बहुत जल्दी है ऊपर जाने की इसीलिए तुझे इतनी बेचैनी है।
एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी (31 से 43 तक)
- हम से पंगा और शेर से दंगा, सोच समझ कर लेना।
- वक्त नहीं है उन परिंदों को खिलाने का,
जो रहते तो यहां है पर संदेश किसी और को जाकर देते हैं। - शोहरत और दौलत की जरूरत उनको होती है जिनके यहां कमी होती है,
हमारे तो कुत्ते भी फॉर्च्यूनर से आते हैं। - कुछ मेंडक कुए को ही को ही संसार समझ बैठे हैं,
अपनी मंद बुद्धि के कारण वहीं पर पड़े सड़ रहे हैं। - बादल उधर जाते हैं जिधर हवा चलती है,
उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग कितना बड़ा जाल बिछाते हैं। - पानी उतनी देर तक ही अच्छा है इतनी देर तक तो नॉर्मल है,
कम या ज्यादा ताप उसे भयंकर रूप में बदलने पर मजबूर कर देता है। - हवा उतनी ही भरोसा टायरों में जितनी तुम्हें जरूरत है,
क्योंकि ज्यादा हवा खतरे की घंटी है।
अकड़ उतनी ही रखो जितनी तुम्हारी औकात है, ज्यादा अकड़ नुकसान कर देती है। - प्याज के भाव अगर बढ़ गए तो इसका मतलब यह नहीं कि अब सेव के भाव गिर जायेंगे।
- तूफान हम आने हवा से नहीं भीषण गर्मी से उठता है,
हमसे दूर रहोगे तो ही सुखी रहोगे। - वो लोग जिन्हें कुछ नहीं आता, वो हमें सिखाते हैं कि यह मत करो, तुमसे नहीं हो पाएगा।
- माटी का खेल है और माटी का संसार,
खेल सके तो खेल, बाजी रब के हाथ जहाँ विज्ञान भी फेल। - मशरूफ थे सारे अपने जिंदगी की उल्झनों में,
जरा सी जमीन क्या खिसकी, सबको ईश्वर की याद आ गई। - ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था,
इंसान डरेगा इंसान से, कभी सोचा नहीं था।
मुझे उम्मीद है दोस्तों आपको ये एटीट्यूड स्टेटस जरूर पसंद आए होंगे। अगर हां, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलना। यहां तक पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।