43 Jordar Attitude Status in Hindi 2024

New Attitude status in Hindi

हम से पंगा और शेर से दंगा, सोच समझ कर लेना।

वक्त नहीं है उन परिंदों को खिलाने का,
जो रहते तो यहां है पर संदेश किसी और को जाकर देते हैं।

शोहरत और दौलत की जरूरत उनको होती है जिनके यहां कमी होती है,
हमारे तो कुत्ते भी फॉर्च्यूनर से आते हैं।

कुछ मेंडक कुए को ही को ही संसार समझ बैठे हैं,
अपनी मंद बुद्धि के कारण वहीं पर पड़े सड़ रहे हैं।

बादल उधर जाते हैं जिधर हवा चलती है,
उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि लोग कितना बड़ा जाल बिछाते हैं।

पानी उतनी देर तक ही अच्छा है इतनी देर तक तो नॉर्मल है,
कम या ज्यादा ताप उसे भयंकर रूप में बदलने पर मजबूर कर देता है।

अकड़ उतनी ही रखो जितनी तुम्हारी औकात है, ज्यादा अकड़ नुकसान कर देती है

वो लोग जिन्हें कुछ नहीं आता, वो हमें सिखाते हैं कि यह मत करो, तुमसे नहीं हो पाएगा।

मशरूफ थे सारे अपने जिंदगी की उल्झनों में,
जरा सी जमीन क्या खिसकी, सबको ईश्वर की याद आ गई।

ऐसा भी आएगा वक्त पता नहीं था,
इंसान डरेगा इंसान से, कभी सोचा नहीं था।

Leave a Comment

Share via
Copy link