खिलाड़ी अक्षय कुमार जीवन परिचय | Akshay Kumar Biography in Hindi

अक्षय कुमार एक भारतीय बॉलीवुड एक्टर, मार्शल आर्टिस्ट, तथा प्रोड्यूसर हैं जिन्हें लोग अक्सर खिलाड़ी के नाम से भी जानते हैं। कुमार ने अपनी मेहनत के दम पर सब कुछ हासिल किया है। एक मध्यम वर्ग परिवार में जन्म लेने के बाद उन्होंने एक कर्राटे मास्टर बनने की सोची।

परंतु किस्मत ने उन्हें फिल्मों में ला दिया और शायद आज फिल्मों में काम करके वो ज्यादा खुश भी हैं। एक गरीबी रेखा से निकलकर एक अमीर सेलिब्रिटी बनने तक का उनका सफर बहुत मजेदार रहा। तो आइए जानते हैं अक्षय कुमार के इस सफर के बारे में।

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

अक्षय कुमार – जन्म, माता, पिता, पत्नी, बच्चे, शिक्षा, मूवीज, अवॉर्ड्स, अन्य, 

व्यक्तिगत जानकारी

नाम अक्षय कुमार
जन्म का नामराजीव हरिओम भाटिया
जन्म 09 सितंबर 1967, अमृतसर, पंजाब (भारत)
उँचाई (लगभग)1.78 मीटर
वजन (लगभग) 80 किलो
उम्र (2021 में)53 साल

फैमिली

माताअरुणा भाटिया
पिताहरिओम भाटिया
बहिन (छोटी)अल्का भाटिया
पत्नीट्विंकल खन्ना
पुत्र आरव कुमार
पुत्रीनितारा

संबंधी

ससुर राजेश खन्ना
सासडिंपल कपाड़िया
सालीरिंकी खन्ना

शिक्षा

स्कूलडॉन बॉस्को हाई स्कूल, माटुंगा (मुम्बई)
कॉलेजगुरु नानक खालसा कॉलेज, मुंबई

काम-धंधा व अवार्ड

धंधाएक्टिंग, फिल्म प्रोडक्शन
प्रसिद्धि का कारणबॉलीवुड एक्टर, फिल्म प्रोड्यूसर
नेटवर्थ (2020)US$ 48.5 मिलियन
अवॉर्ड्सनेशनल फिल्म अवॉर्ड, फिल्मफेयर अवार्ड, स्क्रीन अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर, IIFA बेस्ट एक्टर व अन्य

रुचि, नागरिकता व अन्य जानकारी

रुचिकराटे, बॉक्सिंग, फिल्म मेकिंग
नागरिकताभारतीय और कैनेडियन (2011 से)
भाषा हिंदी, पंजाबी, अंग्रेजी
धर्महिंदू (पंजाबी परिवार में जन्म)
अक्षय कुमार व उनकी पत्नी ट्विंकल
अक्षय कुमार व उनकी पत्नी ट्विंकल

मूवीज

1991 से 2000 तक

वर्षफिल्म का नाम
1991सौगंध, डांसर.
1992खिलाड़ी, एमआर. बॉन्ड, दीदार.
1993अशांत, दिल की बाजी, कायदा कानून, वक्त हमारा है, सैनिक.
1994मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, मोहरा, ये दिलगी, सुहाग, ऐलान, तथा छह अन्य फिल्में.
1995सबसे बड़ा खिलाड़ी.
1996खिलाड़ियों का खिलाड़ी.
1997 दिल तो पागल है, मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी, अफलातून.
1999इंटरनेशनल खिलाड़ी, संघर्ष, जानवर.
2000हेरा फेरी, खिलाड़ी 420.

 2001 से 2010 तक

2001एक रिश्ताः द बॉन्ड ऑफ लव, अजनबी
2002हां मैंने भी प्यार किया, आंखें, आवारा पागल दीवाना, जानी दुश्मनः एक अनोखी कहानी.
2003तलाशः द हंट बिगिंस…, अंदाज
2004खाकी, पुलिस फोर्सः एक इंसाइड स्टोरी, आनः मेन एट वर्क, मुझसे शादी करोगी, एतराज, मेरी बीवी का जवाब नहीं.
2005बेवफा, वक्तः द रेस अगेंस्ट टाइम, दीवाने हुए पागल, दोस्तीः फ्रेंड्स फॉरएवर. 
2006फैमिली-टाइप ऑफ़ ब्लड, मेरे जीवन साथी, हमको दीवाना कर गए, फिर हेरा फेरी, जानेमन, भागम-.भाग
2007नमस्ते लंदन, हे बेबी, भूल भुलैया, वेलकम, ओम शांति ओम,
2008तशन, सिंग इज़ किंग, जूम्बो, फीयर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी (एक शो)
2009 चांदनी चौक टू चाइना, 8×10 तस्वीर, कमबख्त ईश्क, ब्लू, दे दना दन.
2010हाउसफुल, खट्टा मीठा, एक्शन रिप्ले, तीस मार खान.

 2011 से 2021 तक

2011पटियाला हाउस, थैंक्यू, देसी बॉयज.
2012हाउसफुल 2, राउडी राठौर, जोकर, ओएमजी, खिलाड़ी 786.
2013स्पेशल चब्बीस, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, बॉस.
2014हॉलीडेः ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, द शौकींस.
2015बेबी, गब्बर इज बैक, ब्रदर्स, सिंह इज बिलिंग, एअरलिफ्ट. 
2016हाउसफुल 3, रुस्तम.
2017टॉयलेट एक प्रेम कथा.
2018पैडमैन,  2.0
2019केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4, गुड न्यूज़.
2020 लक्ष्मी.
2021सूर्यवंशी, बेल बॉटम. 

यह भी पढ़ेंविराट कोहली का जीवन परिचय

अक्षय कुमार का परिचय

अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर, 1967 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था। अक्षय का बचपन का नाम राजीव हरिओम भाटिया था। उसके पिता हरिओम भाटिया, एक आर्मी ऑफिसर थे तथा माता अरुणा भाटिया, एक गृहणी थी। अक्षय के पिता को पहलवानी का शौक था जिसकी वजह से अक्षय की स्पोर्ट्स में रूचि बन गई।

कुमार अपने परिवार के साथ शुरुआती दिनों में दिल्ली के चांदनी चौक में रहा था। पिता के रिटायर होने के बाद उसका परिवार मुंबई चला गया। वहां पर अक्षय के पिता यूनिसेफ में अकाउंटेंट बनने के लिए गए थे। वे मुंबई में अब कोलीवाड़ा क्षेत्र में रहने लग गए। अक्षय की छोटी बहन अलका भाटिया, वहीं मुंबई में पैदा हुई।

 कुमार ने मुंबई के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने गुरु नानक खालसा कॉलेज में दाखिला लिया, परंतु उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

अक्षय व उनकी बेटी कुत्ते को सहलाते हुए
अक्षय व उनकी बेटी नितारा एक कुत्ते को सहलाते हुए

मार्शल आर्टिस्ट

कॉलेज छोड़ने से पहले अक्षय कुमार ने अपने पापा को बताया था कि वह मार्शल आर्ट सीखना चाहता है जिसके लिए उसे थाईलैंड जाना होगा। पिता ने उसे थाईलैंड भेजा। थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अक्षय लगभग 5 साल तक रहा और मार्शल आर्टिस्ट सीखी।

अपना खर्चा निकालने के लिए उसने वेटर व चेफ का कार्य किया। थाईलैंड से आने के बाद वह कोलकाता की एक ट्रैवल एजेंसी में काम करने लग गए परंतु वहां पर ज्यादा दिनों तक नहीं रहे और वापस मुंबई आ गए। मुंबई में उन्होंने दूसरों को मार्शल आर्ट सिखाना शुरू किया।

मॉडलिंग की शुरुआत

कुमार के एक मार्शल आर्ट के विद्यार्थी के पिता ने उसे मॉडलिंग में जाने के लिए कहा जिसमें उसे फर्नीचर शोरूम के लिए मॉडलिंग करनी थी। कुमार ने 2 दिन की शूटिंग में इतना पैसा कमाया जो वह 1 महीने में नहीं कमा पाता था। इसलिए उन्होंने बाद में मॉडलिंग चुनी और कराटे सीखाना छोड़ दिए।

 अक्षय कुमार ने 18 महीने तक एक फोटोग्राफर के लिए फ्री में काम किया तथा एक अपना पोर्टफोलियो बनाया। कई सारी फिल्मों में कुमार ने बैकग्राउंड डांसर का भी काम करना शुरू किया।

एक दिन कुमार को बेंगलुरु में ऐड शूट के लिए बुलाया गया था परंतु उनकी फ्लाइट मिस हो गई। कुमार निराश हो गए और एक मूवी स्टूडियो में अपने पोर्टफोलियो लेकर गए। जहां पर प्रोड्यूसर प्रमोद चक्रवर्ती ने दीदार फिल्म के लिए अक्षय को लीड रोल देने के लिए डील साइन की।

अक्षय कुमार का फिल्म कैरियर

1991 से 2000 तक

1991 में अक्षय कुमार ने सौगंध फिल्म में सबसे पहले अभिनय किया। यह फिल्म शानदार रही इसके बाद कुमार ने डांसर फिल्म में काम किया परंतु यह फिल्म फ्लॉप रही। 

1992 में कुमार ने खिलाड़ी फिल्म में लीड रोल किया जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई। इसी साल उन्होंने मिस्टर बॉन्ड फिल्म में काम किया परंतु ये ज्यादा अच्छी परफॉर्म नहीं कर पाई।

1993 में अक्षय ने अशांत, दिल की बाजी, कायदा कानून, वक्त हमारा है, सैनिक जैसी फिल्मों में काम किया परंतु ये फिल्म में वाणिज्यिक रूप से सफल नहीं हो सकी

1994  में अक्षय 11 फिल्मों में प्रकट हुए हैं जिनमें से दो फिल्में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी  तथा मोहरा  शानदार रेवेन्यू बना पाई उसी वर्ष ये दिलगी, सुहाग, एलान फिल्में काफी हिट हुई।

1995 में अक्षय कुमार ने खिलाड़ी सीरीज फिर से जारी की तथा सबसे बड़ा खिलाड़ी फिल्म बनाई। यह फिल्म भी सफल रही।

1996 में कुमार ने खिलाड़ियों का खिलाड़ी फिल्म में किरदार निभाया। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई। शूटिंग के दौरान उन्हें चोट लगी तथा इलाज करवाने के लिए वह USA गए।

1997 में कुमार ने दिल तो पागल है फिल्म में काम किया जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड मिला। उसी वर्ष कुमार ने मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी फिल्म में जूही चावला के साथ अभिनय किया। साल के अंत में उन्होंने अफलातून फिल्म में भी रोल निभाया।

1999 में  कुमार ने इंटरनेशनल खिलाड़ी में ट्विंकल खन्ना के साथ अभिनय किया। इसी वर्ष संघर्ष और जानवर फिल्म भी रिलीज की।

2000 में कुमार ने सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ हेरा फेरी  फिल्म में अभिनय किया। यह फिल्म एक कॉमेडी फिल्म थी जो बॉक्स ऑफिस ऑफिस पर शानदार हिट हुई। इस फिल्म ने कुमार के कैरियर को एक नई मोड़ दी। सभी ने उनके रोल को सराहा। उसी वर्ष साल के आखिर में उन्होंने खिलाड़ी 420 में कई खतरनाक स्टंट भी किये।

2001 से 2010 तक

2001 में अक्षय कुमार ने अमिताभ बच्चन के साथ ड्रामा फिल्म एक रिश्ताः द बॉन्ड ऑफ लव  में काम किया और उसके बाद अजनबी फिल्म में एक नकारात्मक रोल भी निभाया।

2002 में कुमार ने हाँ मैंने भी प्यार किया फिल्म में काम किया परंतु यह फिल्म फ्लॉप ही रही। इसके बाद अक्षय ने आंखें  फिल्म में एक अंधे व्यक्ति का रोल किया। उसी वर्ष उन्होंने आवारा पागल दीवाना  तथा जानी दुश्मनः एक अनोखी कहानी में भी एक शानदार रोल निभाया।

2003 में अक्षय ने तालाशः द हंट बिगिंस… में काम किया इसके बाद एक्शन ड्रामा रोमांटिक फिल्म अंदाज में अभिनय किया। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई।

2004 में अक्षय कुमार ने खाकी, पुलिस फोर्सः एन इंसाइड स्टोरी, आनः मेन अट वर्क, मुझसे शादी करोगी, एतराज, मेरी बीवी का जवाब नहींइत्यादि फिल्मों में काम किया। इनमें से कुछ फिल्में अच्छा परफॉर्म कर पाई।

2005 में बेवफा, वक्त दः रेस अगेंस्ट टाइम, दीवाने हुए पागल, दोस्तीः फ्रेंड्स फॉरएवर इत्यादि फिल्मों में काम किया।

2006 में फैमिलीः टाइज ऑफ़ ब्लड, मेरे जीवन साथी, हमको दीवाना कर गए, फिर हेरा फेरी, जानेमन, भागम भाग जैसी फिल्मों में भी अक्षय दिखाई दिए।

2007 में नमस्ते लंदन, हे बेबी, भूलभुलैया, वेलकम, ओम शांति ओम फिल्मों में कुमार ने शानदार प्रस्तुति दी।

2008 में तशन, सिंग इज किंग, जूम्बो फिल्म में अक्षय ने अभिनय किया और इसी वर्ष में एक शो शुरू किया जिसका नाम फीयर फैक्टरः खतरों के खिलाड़ी था।

2009 में चांदनी चौक टू चाइना, 8×10 तस्वीर, कमबख्त ईश्क, ब्लू, दे दना दन इत्यादि फिल्मों में काम किया।

2010 में हाउसफुल, खट्टा मीठा, एक्शन रिप्ले, तीस मार खान इत्यादि फिल्मों में कुमार ने काम किया।

2011 से 2021 तक

2011 में पटियाला हाउस फिल्म में कुमार व अनुष्का शर्मा ने अभिनय किया तथा इसके बाद कुमार ने थैंक यू, देसी बॉयज फिल्म भी सूट की।

2012 में हाउसफुल 2, राउडी राठौर, जोकर, ओएमजी, खिलाड़ी 786 फिल्मों में अक्षय ने काम किया। ये फिल्में भी बॉक्स आफिस पर अच्छा कर पाई।

2013 में कुमार ने स्पेशल चब्बीस, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा, बॉस इन तीन फिल्मों की शूटिंग की।

2014 में हॉलीडे ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी, द शौकींस, इन दो फिल्मों में काम किया।

2015 में कुमार ने बेबी, गब्बर इज बैक, ब्रदर्स, सिंग इज बिलिंग, एअरलिफ्ट इत्यादि फिल्मों में काम किया जिनमें से गब्बर इज बैक बहुत हिट हुई।

2016 में हाउसफुल 3 तथा रुस्तम फिल्म में कुमार दिखाई दिए जिनमें से रुस्तम भी काफी अच्छी फिल्म रही।

2017 में टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म कुमार ने बनाई जो कि एक सामाजिक मुद्दे पर आधारित थी। 

2018 में अक्षय कुमार ने पैडमैन तथा 2.0 फिल्मों में काम किया जो कि काफी अच्छी रही।

2019 में केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4, गुड न्यूज़ फिल्मों में अक्षय दिखाई दिए जिनमें से केसरी फिल्म अच्छी प्रदर्शित कर पाई।

2020 में कुमार ने लक्ष्मी फिल्म में काम किया जो कि एक डरावनी तथा मजाकिया फिल्म है।

2021 में सूर्यवंशी, बेल बॉटम फिल्म में अभिनय किया।

अक्षय कुमार अपने बेटे आरव के साथ
अक्षय कुमार अपने बेटे आरव के साथ

अक्षय कुमार का व्यक्तिगत जीवन

अक्षय कुमार ने 17 जनवरी, 2001 को ट्विंकल खन्ना के साथ विवाह किया। उनके एक पुत्र एक पुत्री हैं – आरव और नितारा। कुमार ने कभी भी अपने बच्चों सोशल मीडिया पर पहचान नहीं दिलाई क्योंकि वह चाहते हैं कि उनके बच्चे एक सामान्य जीवन जिये।

 कुमार आज भी 53 वर्ष की उम्र में किक बॉक्सिंग बास्केटबॉल स्विमिंग इत्यादि कार्य हमेशा करते हैं और वे सुबह 4:00 बजे उठते हैं।

अक्षय बचपन से चाहते थे कि वह कराटा सीखे। कराटे सीखने के बाद उन्हें पता भी नहीं चला कि वह कब धीरे-धीरे बॉलीवुड में आ गए। वह बॉलीवुड में आना कभी नहीं चाहते थे बल्कि एक कराटे मास्टर बनना चाहते थे।

 कुमार बचपन में धर्म में विश्वास करते थे और वैष्णो देवी के मंदिर में भी जाया करते थे। अब वे कहते हैं कि मैं धर्म में विश्वास नहीं करता मैं भारतीय होने में विश्वास करता हूँ।

अक्षय कुमार के द्वारा किए गए दान

अक्षय कुमार ने राजनाथ सिंह के साथ मिलकर एक मोबाइल ऐप भारत के वीर को शुरू किया जो कि शहीद देश भक्तों के परिवारों को सहायता प्रदान करता है। उन्होंने इस ऐप के माध्यम से US$20 मिलियन का फंड रेज किया था तथा शहीदों के परिवारों को मदद की। 

इसके अलावा उन्होंने सलमान खान के बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन में ₹5 मिलियन दान दिए। 2015 में महाराष्ट्र के किसानों को उन्होंने ₹9 मिलियन दान दिए। कुमार ने एक समस्या से प्रभावित महाराष्ट्र के लोगों को ₹5 मिलियन रुपए की सहायता राशि प्रदान की। 

कोरोना के समय में भी अक्षय कुमार ने बहुत सारी सहायता एवं सुविधाएं जरूरतमंदों को प्रदान की है। इससे पता चलता है कि वह एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे फिलैंथरोपिस्ट भी हैं।

अक्षय कुमार के फोलोअर्स

अक्षय कुमार के सोशल हैंडलफॉलोवर्स की संख्या (जून, 2021 में)
इंस्टाग्राम50.9 मिलियन
ट्विटर 41.6 मिलियन

मुझे उम्मीद  है दोस्तों आपको यह अक्षय कुमार का जीवन परिचय पसंद आया होगा। अगर आपका कोई भी सुझाव या फिर प्रश्न है तो आप मुझे कमेंट करके बता सकते हैं। यहां तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।

Leave a Comment

Share via
Copy link